हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश में गर्मी ने प्रचंड रूप धारण किया हुआ है। इसके साथ ही पेयजल समस्या भी गहरा गई है। जल शक्ति विभाग के स्कीमों में जलस्तर में भारी गिरावट आई है। इसके चलते काफी कम पानी लिफ्ट हो पा रहा है और कम सप्लाई हो पा रही है।
जल शक्ति विभाग के हमीरपुर उपमंडल के सहायक अभियंता ने बताया कि लगातार भारी गर्मी के कारण सभी जल स्रोतों के जल स्तर में काफी ज्यादा गिरावट दर्ज की गई है। इससे विभिन्न पेयजल योजनाओं में कम पानी लिफ्ट हो पा रहा है। सहायक अभियंता ने सभी लोगों से पानी के सदुपयोग की अपील करते हुए कहा कि वे सिंचाई और गाड़ियों की धुलाई इत्यादि के लिए पीने के पानी का प्रयोग न करें।
बड़ा हादसा : रूद्रप्रयाग के पास यात्रियों से भरा टेंपो ट्रैवलर अलकनंदा नदी में समाया