देहरा। कांगड़ा के देहरा विधानसभा क्षेत्र में 18 माह ही उपचुनाव होने तय हो गए हैं। हिमाचल विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप पठानिया ने देहरा के निर्दलीय विधायक होशियार सिंह सहित तीनों निर्दलीय विधायकों का इस्तीफा मंजूर कर लिया है।
अब देहरा बिना विधायक के हो गया है। कयास लगाए जा रहे हैं कि हरियाणा चुनाव के साथ अक्टूबर नवंबर में उपचुनाव हो सकते हैं। अगर कहीं और उपचुनाव होने होंगे तो इससे पहले भी हो सकते हैं।
बता दें कि तीनों निर्दलीय विधायक कृष्ण लाल ठाकुर, होशियार सिंह और आशीष शर्मा ने 22 मार्च को अपने सदस्यता से इस्तीफा दिया था और 23 मार्च को बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर ली थी। कांग्रेस के कुछ विधायकों ने इस्तीफों पर सवाल उठाते विधानसभा अध्यक्ष के पास याचिका दायर की थी।
स्पीकर ने याचिका पर तीनों निर्दलीय विधायकों से जवाब मांगा था। निर्दलीय विधायकों ने इस्तीफा मंजूर करवाने के लिए विधानसभा के बाहर धरना भी दिया था। इसके बाद मामला हाईकोर्ट पहुंच गया था। तीनों विधायकों ने इस्तीफा मंजूर करवाने को लेकर याचिका भी दायर की थी।
हाईकोर्ट से भी तीनों निर्दलीय विधायकों को राहत नहीं मिली थी। अभी भी मामला हाईकोर्ट में है। इसी बीच कांग्रेस विधायक जगत सिंह नेगी ने दल बदल विरोधी कानून के तहत कार्रवाई की मांग को याचिका भी दायर की थी।
पिछली दो सुनवाई में तीनों विधायक विधानसभा अध्यक्ष के समक्ष पेश नहीं हुए थे। विधानसभा अध्यक्ष ने आखिरी सुनवाई को आज के लिए मामला लगाया था। आज विधानसभा स्पीकर कुलदीप पठानिया ने इस्तीफा स्वीकार कर लिया है।
गौरतलब है कि निर्दलीय विधायकों द्वारा इस तरह इस्तीफा देने से लोग भी सकते में हैं। आखिर निर्दलीय विधायकों को इस्तीफा देने की क्या जरूरत पड़ी, यह बात लोगों को समझ नहीं आ रही है।