शिमला। हिमाचल प्रदेश में प्रचंड गर्मी का प्रकोप जारी है। प्रदेश के मैदानी जिलों में आज कई स्थानों पर हीट वेव का येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की ताजा अपडेट के अनुसार, पिछले 24 घंटों के दौरान अधिकतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं हुआ है। औसत न्यूनतम तापमान सामान्य रहा और औसत अधिकतम तापमान सामान्य से काफी ऊपर रहा।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार 7 जून तक प्रदेश के अलग-अलग स्थानों पर गरज, बिजली और तेज़ हवा (30-40 किमी प्रति घंटे) के साथ हल्की बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
तापमान की बात करें तो पिछले 24 घंटों के दौरान हमीरपुर के नेरी का तापमान सर्वाधिक 46.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया है वहीं, केलांग का न्यूनतम तापमान 3.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।
इनके अलावा शिमला में 29.9, ऊना में 44.2, बिलासपुर 42.1, हमीरपुर 42.2, सुंदरनगर 40.0, मंडी 39.8, नाहन 38.4 और सोलन में 37.2 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया।
प्रदेश के कुछ इलाकों में बारिश भी हुई है। इनमें भरमौर में 7.0 मिली मीटर, धौलाकुआं 6.5, गोंडला 4.6, केलांग 4.0, संगराह 2.0, डलहौजी 1.0, मशोबरा 0.5, सैंज 0.5, भुंतर 0.4 और शिमला में 0.4 मिली मीटर बारिश दर्ज की गई।
इसके अलावा सियोबाग, बजौरा, मशोबरा, हमीरपु के नेरी, कुफरी, ताबो, कोटखाई, बिलासपुर, धर्मशाला में तेज हवाए चलीं। शिमला, सुंदरनगर, भुंतर में आंधी-तूफान दर्ज किया गया। उधर, नेरी, ऊना, बिलासपुर , हमीरपुर, सुंदरनगर, मंडी, नाहन, सोलन में हीट वेव ने लोगों के परेशान किया।