शिमला। हिमाचल प्रदेश के तीनों निर्दलीय विधायकों के इस्तीफा मामले में बड़ी अपडेट है। लोकसभा और विधान सभा उपचुनाव के नतीजों के एक दिन पहले सोमवार को विधानसभा स्पीकर कुलदीप सिंह पठानिया ने तीनों निर्दलीय विधायकों के इस्तीफे स्वीकार कर लिए हैं।
अब तीनों निर्दलीय विधायक नालागढ़ से कृष्ण लाल ठाकुर, देहरा के होशियार सिंह और हमीरपुर के आशीष शर्मा विधानसभा के सदस्य नहीं रहे। निर्दलीय विधायकों ने 22 मार्च को अपने सदस्यता से इस्तीफा दिया था और 23 मार्च को बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर ली थी।
विधान सभा अध्यक्ष ने कहा कि पूरी जांच पड़ताल के बाद तीनों निर्दलीय विधायकों कर इस्तीफे स्वीकार कर लिए गए हैं अब ये विधानसभा के सदस्य नहीं हैं। आने वाले छह महीने में हिमाचल प्रदेश के तीन अन्य विधानसभा क्षेत्र में भी उपचुनाव होंगे।
गौर हो कि हिमाचल विधानसभा में सियासी घटनाक्रम के चलते फरवरी में राज्यसभा के लिए 6 कांग्रेस और 3 निर्दलीय विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की थी, उसी के बाद सरकार खतरे में आ गई थीं।
कल 6 उपचुनाव के नतीजों से पहले तीनों निर्दलीय विधायक के इस्तीफे स्वीकार कर लिए हैं जिससे सरकार पर बहुमत में न होने का खतरा खत्म हो गया है। तीनों निर्दलीय विधायक इस्तीफे स्वीकार न होने पर हाई कोर्ट भी गए थे।