धर्मशाला : रक्षा पेंशनभोगी घर बैठे जमा करवा सकते हैं डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट
ewn24news choice of himachal 20 Oct,2023 2:13 pm
फेस ऑथेंटिकेशन टेक्नोलॉजी के माध्यम से कर सकते ऐसा
धर्मशाला। रक्षा पेंशनभोगी (Defense Pensioner) अब फेस ऑथेंटिकेशन टेक्नोलॉजी (Face Authentication Technology) के माध्यम से घर बैठे अपना डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र जमा करवा सकते हैं। रक्षा पेंशन संवितरण अधिकारी (डीपीडीओ) धर्मशाला अरुण कुमार ने बताया कि घर बैठे डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट जमा करवाने के लिए पेंशनभोगी अपने या परिवार के किसी व्यक्ति के मोबाइल फोन का उपयोग कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि इसके लिए मोबाइल फोन के ‘प्लेस्टोर’ से सबसे पहले ‘आधार फेस- आरडी’ ऐप डाउनलोड करनी पड़ेगी। इसके बाद वे ‘जीवन प्रमाण फेस’ ऐप डाउनलोड कर फेस ऑथेंटिकेशन के माध्यम से अपना डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट जमा करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि यूट्यूब की मदद से फेस ऑथेंटिकेशन की प्रक्रिया को आसानी से समझा जा सकता है।
डीडीपीओ धर्मशाला ने बताया कि जो लोग मोबाइल फोन के माध्यम से स्वयं अपना जीवन प्रमाण पत्र जमा नहीं करवा सकते, उनके लिए पेंशन और पेंशनभोगी कल्याण विभाग द्वारा 1 से 30 नवंबर, 2023 डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट अभियान 2.0 चलाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि फेस ऑथेंटिकेशन टेक्नोलॉजी से पेंशनभोगियों के डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट जमा करवाने के लिए यह विशेष अभियान चलाया जा रहा है। रक्षा पेंशनभोगी इस दौरान रक्षा पेंशन संवितरण अधिकारी (डीपीडीओ) धर्मशाला, योल और पालमपुर के कार्यालय में इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।
विभाग द्वारा इस बात पर जोर दिया गया है कि पहचान करने के लिए फेस ऑथेंटिकेशन टेक्नोलॉजी के माध्यम से डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट (डीएलसी) के उपयोग को बढ़ावा दिया जाए, जिससे पेंशनभोगियों को इस काम के लिए कार्यालयों के चक्कर काटने से बचना पड़े।