चंबा। हिमाचल के चंबा जिला में आईबी (Intelligence Bureau) के जूनियर इंटेलिजेंस ऑफिसर की हत्या का मामला सामने आया है। आईबी ऑफिसर का शव चिकन की दुकान के बाहर मिला है। प्रारंभिक जांच में हेड इंजरी से मौत होने की बात सामने आ रही है।
बता दें कि मंडी निवासी अरुण कुमार पिछले डेढ़ दो साल से किहार क्षेत्र में तैनात थे। पिछले कल रात को पुलिस स्टेशन किहार में सूचना मिली कि किहार बाजार में एक चिकन की दुकान के बाहर किसी व्यक्ति का शव पड़ा है।
सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। व्यक्ति की पहचान अरुण कुमार के रूप में हुई, जोकि आईबी के जूनियर इंटेलिजेंस ऑफिसर थे। प्रारंभिक दृष्टि में हेड इंजरी से मौत होना प्रतीत हो रहा है।
पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए चंबा भेज दिया है। वहीं, नूरपुर से फॉरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए हैं।
पुलिस मामले में चिकन दुकान मालिक और वहां काम करने वाले वर्करों आदि से पूछताछ कर रही है। मामले में जल्द कोई खुलासा हो सकता है। ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि दुकान आदि में ही कुछ हुआ होगा, इसके बाद इस वारदात को अंजाम दिया गया है।
डीएसपी सलूणी रंजन शर्मा ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। मामले में कुछ लोगों से पूछताछ हो रही है। जल्द हत्या के आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।