मुख्यमंत्री सुक्खू के गृह जिले हमीरपुर में SDM की गाड़ी पर बीकॉन लाइट
ewn24news choice of himachal 12 Oct,2023 8:14 pm
अधिकारी बोलीं नहीं करते हैं इस्तेमाल
हमीरपुर। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के गृह जिला हमीरपुर में प्रशासनिक अधिकारियों का वीवीआईपी कल्चर से मोह नहीं छूटा है। हमीरपुर जिला मुख्यालय में डीसी की एसडीएम के साथ बैठक के दौरान इसका उदाहरण देखने को मिला है।
यहां पर एसडीएम के सरकारी वाहन की छत बीकॉन लाइट देखने को मिली। हालांकि, एसडीएम का तर्क है कि गाड़ी पर बीकॉन लाइट तो लगी है, लेकिन इसका इस्तेमाल नहीं किया जाता है।
अब सवाल यह है कि अगर लाइट का इस्तेमाल नहीं किया जाता तो गाड़ी पर लाइट लगाई क्यों है। लगाई है तो ढकी क्यों नहीं है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के गृह जिला से ऐसा मामला सामने आना कई सवाल खड़े करता है।
बता दें कि केंद्र में मोदी सरकार के गठन के बाद वीवीआईपी कल्चर को खत्म करने का फैसला लिया था। इसके बाद हिमाचल में भी यह निर्णय लिया गया।
मंत्रियों, सांसदों, विधायकों, प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों के वाहनों पर नीली और लाल बत्ती लगाने पर रोक लगा दी गई। एंबुलेंस और कुछ आपातकालीन आदि वाहनों पर ही बत्ती लगाने की अनुमति है।
वीरवार को हमीरपुर मुख्यालय में डीसी हमीरपुर हेमराज बैरवा ने सभी एसडीएम के साथ बैठक रखी थी। बैठक में भाग लेने के लिए एसडीएम पहुंचे थे। एसडीएम की गाड़ी की छत पर बीकॉन लाइट लगी थीं, जोकि मिनी सचिवालय में चर्चा का विषय रही।