सुनिधि शर्मा और हर्षित को
स्टूडेंट ऑफ द ईयर का अवॉर्ड
राजगढ़। राजकीय प्राथमिक पाठशाला कुफर पाल में आज वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लॉक समिति अध्यक्ष राजगढ़ सरोज शर्मा ने की। उन्होंने बच्चों व स्कूल स्टाफ की सराहना करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए विद्यालय के लिए फर्नीचर के लिए तीन हजार रुपये देने की घोषणा की व सभी बच्चों को परीक्षा परिणाम के पश्चात इनाम भी वितरित किये।
विद्यालय का परिणाम कुछ इस तरह रहा -
पहली कक्षा
प्रथम द्वितीय तृतीय
सानवी रोहित सूरज
दूसरी कक्षा
विभूति दृष्टि उर्वशी
तीसरी
काव्या भगनाल कार्तिक हर्षिता
चौथी कक्षा
वंशिका अंशिका रूद्रिका
पांचवी कक्षा
तेजस भव्या शिवम
सुनिधि विनायक सुभांश
छठी कक्षा
दिव्यांशी गुंजन अदिति
सातवीं कक्षा
आभा रिद्दिका प्रगति
आठवीं कक्षा
स्वरित काजल यथार्थ
राजगढ़ विकासखण्ड के पझौता के कुफर पाल के प्रतिष्ठित अध्यापक विजय पाल भगनाल ने जानकारी देते हुए बताया कि दिव्यांशी वर्मा (MMSSE2022) को विशेष उपलब्धि के लिए सम्मानित किया गया। सानवी शर्मा को बेस्ट स्पोर्ट्स पर्सन ऑफ द ईयर प्राइमरी के लिए, वेन्हवी हाब्बी को वर्ष का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी मिडिल, सुनिधि शर्मा को स्टूडेंट ऑफ द ईयर प्राइमरी और हर्षित को स्टूडेंट ऑफ द ईयर मिडिल के अवार्ड से सम्मानित किया गया।
?feature=oembed" width="580" height="326" frameborder="0" allowfullscreen="allowfullscreen" data-mce-fragment="1">