हिमाचल के मंदिरों में श्रद्धालुओं का तांता, अब तक 4.87 लाख ने टेका माथा
ewn24news choice of himachal 19 Oct,2023 1:32 pm
29.3 हज़ार से ज्यादा वाहनों की आवाजाही दर्ज
शिमला। हिमाचल में इस बार बरसात ने काफी कहर बरपाया था। इस प्राकृतिक आपदा द्वारा दिए जख्मों से हिमाचल धीरे-धीरे उबर रहा है। पर्यटक और श्रद्धालु हिमाचल का रुख करने लगे हैं, जोकि हिमाचल के पर्यटन के लिए अच्छा संकेत हैं।
हिमाचल प्रदेश पुलिस द्वारा सोशल मीडिया पर डाली डिटेल के अनुसार 15 से अब तक करीब 4.87 लाख श्रद्धालु प्रसिद्ध शक्तिपीठों के दर्शन करने पहुंच चुके हैं। 29.3 हज़ार से ज्यादा वाहनों की आवाजाही दर्ज की गई है।
माता चिंतपूर्णी मंदिर में 54.3 हजार श्रद्धालु पहुंचे हैं और 1.1 हजार वाहनों की आवाजाही दर्ज की है। श्री नैना देवी जी में 1.48 लाख श्रद्धालुओं ने माथा टेका। 9.8 हजार वाहनों की आवाजाही दर्ज की गई है। मां ज्वालाजी में 33 हजार श्रद्धालुओं ने शीश नवाया है और 2.2 हजार वाहनों की आवाजाही दर्ज की गई है। मां बज्रेश्वरी देवी मंदिर कांगड़ा में 44.5 हजार श्रद्धालु पहुंचे और 2.7 हजार वाहनों की आवाजाही दर्ज की गई।
मां चामुंडा मंदिर में 36.6 हजार श्रद्धालुओं ने माथा टेका और 2 हजार वाहनों की आवाजाही दर्ज की। माता बाला सुंदरी मंदिर में 46.7 हजार श्रद्धालु पहुंचे और 8.1 वाहनों की आवाजाही रिकॉर्ड की गई। मां तारा देवी मंदिर में 1.44 लाख श्रद्धालुओं ने अब तक शीश नवाया है और 1.5 हजार वाहन दर्ज किए गए हैं। माता हाटकोटी दुर्गा जी मंदिर में 6.6 हजार श्रद्धालु पहुंचे और 1.6 हजार वाहनों की आवाजाही दर्ज की गई। मां कालीबाड़ी मंदिर शिमला में 9 हजार श्रद्धालु पहुंचे हैं।