बाहरी राज्यों में क्यों जॉब करने को मजबूर हिमाचल के गोल्ड मेडल विजेता खिलाड़ी-जानें
ewn24news choice of himachal 16 Oct,2023 11:15 pm
कबड्डी टीम की दो खिलाड़ी राजस्थान में हैं सब इंस्पेक्टर
शिमला। हिमाचल की बेटियों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाकर भारतीय कबड्डी टीम को एशियाई खेलों में गोल्ड मेडल दिलवाया है। कबड्डी खिलाड़ियों को मलाल है कि उन्हें हिमाचल में अच्छी नौकरी और सम्मानजनक कैश प्राइज नहीं मिल रहा है।
हिमाचल में एक मेडल जीतने वाले खिलाड़ी को भी सी ग्रेड की नौकरी ऑफर की जाती है और दस मेडल जीतने वालों को भी। इसके चलते कबड्डी टीम की दो खिलाड़ियों को नौकरी के लिए बाहरी राज्य में रुख करना पड़ा है। खिलाड़ियों में निधि शर्मा और सुषमा राजस्थान पुलिस में सब इंस्पेक्टर हैं।
निधि शर्मा और सुषमा ने शिमला में आयोजित सम्मान समारोह से पहले मीडिया से बातचीत में कहा कि वे राजस्थान पुलिस में सब इंस्पेक्टर हैं।
हिमाचल में एक मेडल लेने वाले को भी ग्रेड सी की नौकरी दी जाती है और दस मेडल लेने वाले को भी सी ग्रेड की नौकरी मिलती है। ऐसे में उनका दस मेडल लेने का क्या फायदा है।
इससे खिलाड़ी बाहरी राज्यों का रुख कर रहे हैं। हिमाचल सरकार से मांग है कि उन्हें प्रदेश में नौकरी देने के बारे सोचा जाए। साथ ही हरियाणा में तीन करोड़ और राजस्थान में एक करोड़ कैश प्राइज मिलता है। हिमाचल में 15 लाख मिलता है। यह भी बढ़ना चाहिए। कम से कम इनसे 50 फीसदी तो मिले।
बाकी खिलाड़ियों ने भी कैश प्राइज बढ़ाने की बात कही। उधर, मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि सरकार हिमाचल खेल पॉलिसी में बदलाव करेंगे। खिलाड़ियों की मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार होगा।