ज्वाली विधानसभा क्षेत्र में तबादलों और नौकरियों के लिए कौन मांग रहा पैसे-पढ़ें खबर
ewn24news choice of himachal 28 Jul,2023 3:54 am
पूर्व विधायक ने फेसबुक पर डाली पोस्ट
ज्वाली। कांगड़ा जिला के ज्वाली विधानसभा क्षेत्र में तबादलों और नौकरी लगवाने के लिए पैसे मांगें जा रहे हैं। जी हां यह हम नहीं कह रहे बल्कि पूर्व सीपीएस नीरज भारती ने इसको लेकर फेसबुक पर पोस्ट डाली है।
नीरज भारती ने लिखा है कि जवाली विधानसभा क्षेत्र में अगर कोई भी तबादलों, नौकरियों या किसी भी सरकारी काम के बदले पैसे की मांग करता है तो सबूत के साथ कृपया मुझे मेरे व्हाट्सएप नंबर पर मैसेज करें। खबर आ रही है कि कुछ लोगों ने यह धंधा शुरू कर दिया है, जिसे कि बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, फिर चाहे वो कोई भी हो।
बता दें कि जवाली विधानसभा क्षेत्र कृषि मंत्री चौधरी चंद्र कुमार का गृह क्षेत्र है। नीरज भारती चौधरी चंद्र कुमार के बेटे हैं। वह भी ज्वाली विधानसभा क्षेत्र से विधायक रह चुके हैं।