इन कर्मचारियों को 78 दिन के वेतन के बराबर मिलेगा बोनस, इनको महंगाई भत्ते की मिली मंजूरी
ewn24news choice of himachal 18 Oct,2023 11:03 pm
नई दिल्ली। केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में दिवाली से पहले कर्मचारियों को तोहफा दिया है। कैबिनेट बैठक में त्योहार के समय में सभी पात्र अराजपत्रित रेलवे कर्मचारियों को वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए 78 दिन के वेतन के बराबर बोनस को मंजूरी दी है। इस फैसले से लगभग 11.07 लाख कर्मचारियों को लाभ मिलेगा।
वहीं, केंद्र सरकार के कर्मचारियों को महंगाई भत्ता (DA) और पेंशनरों को महंगाई राहत (DR) में 1 जुलाई 2023 से 4 फीसदी की बढ़ोतरी करने का फैसला लिया है। यह 42 फीसदी से 46 फीसदी हो गया है। इस फैसले से 48.67 लाख कर्मचारियों और 67.95 लाख पेंशनभोगियों को फायदा होगा।
2020 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले के प्राचीर से लद्दाख में 7.5GW का सोलर पार्क स्थापित करने की घोषणा की थी। आज उसके विषय में लद्दाख से लेकर Main Grid तक ट्रांसमिशन लाइन लाने के लिए 5GW की कैपेसिटी की लाइन को अनुमति दे दी गई है।\