HPCU के दो शोधार्थी नवोदय विद्यालय में पढ़ाएंगे पंजाबी एवं डोगरी
ewn24news choice of himachal 13 Dec,2023 6:09 pm
सहायक प्रोफेसर डॉ. हरजिंदर सिंह की देखरेख में कर रहे शोध-कार्य
धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय (HPCU) के पंजाबी एवं डोगरी विभाग के दो शोधार्थियों का बतौर शिक्षक जवाहर नवोदय विद्यालय में चयन हुआ है।
ये दोनों शोधार्थी, हरविंदर सिंह और नसीब सिंह, पंजाबी एवं डोगरी विभाग के सहायक प्रोफेसर डॉ. हरजिंदर सिंह की देखरेख में पीएचडी की डिग्री के लिए शोध-कार्य कर रहे हैं।
मूलत: करनाल हरियाणा निवासी हरविंदर सिंह ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय गुरुजनों के साथ अपने पिता गुरमुख सिंह और माता राजवंत कौर को दिया है। वहीं, मूलत: कैथल हरियाणा निवासी नसीब सिंह ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय गुरुजनों के साथ पिता बखा सिंह और माता पलविंदर कौर को दिया है।
हरविंदर सिंह का शोध विषय “हरियाणे दे लोक नाट-रूप: सर्वेक्षण और विश्लेषण” है और नसीब सिंह का शोध विषय “केवल धालीवाल का नाट्शास्त्र” है।
इस संबंध में हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय (HPCU) के कुलपति प्रो. सत प्रकाश बंसल ने कहा कि विभाग के दो शोधार्थियों का एक ही समय में सरकारी शिक्षक के रूप में चयन होना केंद्रीय विश्वविद्यालय और विभाग के लिए गौरवपूर्ण उपलब्धि है।
इन कर्मठ शोधार्थियों का शिक्षक के रूप में चयन होने से विश्वविद्यालय के अन्य शोधार्थियों एवं विद्यार्थियों को प्रोत्साहन मिलेगा।
इस अवसर पर अधिष्ठाता अकादमिक प्रो. प्रदीप कुमार सहित पंजाबी एवं डोगरी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. बृहस्पति मिश्र, संस्कृत विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. योगेंद्र कुमार जी और पंजाबी एवं डोगरी विभाग के सहायक प्रोफेसर डॉ. नरेश कुमार और डॉ. हरजिंदर सिंह ने शोधार्थियों को बधाई दी और उनके बेहतर भविष्य की कामना की।
">हिमाचल और देश दुनिया से जुड़ी हर बड़ी अपडेट के लिए जुड़ें EWN24 NEWS की वेबसाइट https://ewn24.in/ फेसबुक https://www.facebook.com/ewn24 और यूट्यूब https://www.youtube.com/@ewn24news