हिमाचल : केंद्रीय विश्वविद्यालय की पीएचडी स्कॉलर पुष्पा और शिल्पा बनीं सहायक प्रोफेसर
ewn24news choice of himachal 05 Oct,2023 8:01 pm
कॉलेज कैडर की परीक्षा पास करने में हुईं सफल, कुलपति ने दी बधाई
धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय के पादप विज्ञान विभाग (Department of Plant Sciences) की दो पीएचडी स्कॉलर पुष्पा गुलेरिया और शिल्पा (2020 बैच), जो क्रमशः प्रो. प्रदीप कुमार और डॉ. मुनीश शर्मा की देखरेख में शोध कार्य रही हैं, को उच्चतर शिक्षा विभाग में सहायक प्रोफेसर (कॉलेज कैडर) वनस्पति विज्ञान (Botany) के रूप में चुना गया है।
उन्होंने राजकीय डिग्री महाविद्यालय करसोग से अपनी स्नातक की पढ़ाई करने के बाद एमएससी एचपीयू शिमला से की है। उन्होंने नेट-जेआरएफ की परीक्षा भी उत्तीर्ण की है।
वर्तमान में हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय धर्मशाला में शोधार्थी हैं। वहीं, शिल्पा गांव टीका बनी डाकघर योल कैंट निवासी ने भी अपनी सफलता का श्रेय अपने पिता तिलक राज और गुरुजनों को दिया है।
शिल्पा ने राजकीय डिग्री महाविद्यालय धर्मशाला से बीएससी की पढ़ाई की है और हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय से एमएससी की है। उन्होंने सीएसआईआर यूजीसी नेट की परीक्षा उत्तीर्ण की है। वर्तमान में हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय धर्मशाला में शोधार्थी हैं।
केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सत प्रकाश बंसल ने चयनित उम्मीदवारों और उनके पर्यवेक्षकों को बधाई दी। उन्होंने सफल विद्यार्थियों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।
अधिष्ठाता अकादमिक प्रो. प्रदीप कुमार, स्कूल ऑफ लाइफ साइंसेज के डीन प्रो. सुनील कुमार और प्लांट साइंसेज विभाग के प्रमुख डॉ. सचिन उपमन्यु ने दोनों चयनित शोधार्थियों को बधाई दी है।