हिमाचल के ऊना जिला में दर्दनाक हादसा : दो मासूमों सहित जिंदा जली मां, पिता गंभीर
ewn24news choice of himachal 17 Dec,2023 11:13 am
झुलसे व्यक्ति को पीजीआई चंडीगढ़ किया रेफर
ऊना। हिमाचल प्रदेश के ऊना जिला के हरोली में दर्दनाक घटना हुई है। हरोली इलाके के गांव बाथु में प्रवासियों की झुग्गियों में आग लग गई।
इस अग्निकांड में 9 माह का बेटा, पांच साल की बच्ची और मां जिंदा जल गए, जबकि पिता आग में बुरी तरह झुलस गया। उसे पहले क्षेत्रीय अस्पताल ऊना और फिर पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया है।
परिवार रात को खाना खाकर सोया था और जिस समय आग लगी सभी गहरी नींद में थे। आग इतनी जल्दी फैली कि किसी को बचने का मौका तक नहीं मिला। दोनों मासूम चीखते-चिल्लाते रहे, लेकिन उनकी जान कोई नहीं बचा पाया।
जानकारी के अनुसार, पुलिस थाना टाहलीवाल के तहत बाथु में प्रवासियों की तीन झुग्गियों में बीती रात करीब 12.30 बजे आग भड़क गई। स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना फायर ब्रिगेड को दी।
फायर ब्रिगेड ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर आग पर काबू तो पा लिया लेकिन तीन जानों को नहीं बचा पाए।
हादसे में सुमित देवी (25) पत्नी विजय शंकर निवासी उत्तर प्रदेश हाल निवासी बाथु, उसका बेटा अंकित (9 माह) और बेटी नैना (5) जिंदा जल गए। महिला का पति विजय शंकर (30) गंभीर रूप से झुलस गया।
उसे पहले क्षेत्रीय अस्पताल ऊना और फिर पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया है। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और आगामी कार्रवाई कर रही है।
">हिमाचल और देश दुनिया से जुड़ी हर बड़ी अपडेट के लिए जुड़ें EWN24 NEWS की वेबसाइट https://ewn24.in/ फेसबुक https://www.facebook.com/ewn24 और यूट्यूब https://www.youtube.com/@ewn24news