पठानकोट-मंडी एनएच पर पलटी टूरिस्ट बस, स्थानीय लोगों ने बचाई चालक की जान
ewn24news choice of himachal 19 Oct,2023 6:29 pm
आज सुबह पांच बजे पेश आया हादसा
जवाली। विधानसभा क्षेत्र जवाली में पठानकोट-मंडी नेशनल हाईवे पर भेडखड्ड के पास गुरुवार सुबह एक सड़क हादसा पेश आया है। आज सुबह करीब पांच बजे यहां पर एक टूरिस्ट बस पलट गई। हादसे में चालक को मामूली चोटें आई हैं। किसी तरह का जानी नुकसान नहीं हुआ है।
जानकारी के अनुसार सुबह भेडखड्ड के समीप पठानकोट से कांगड़ा की तरफ जा रही टूरिस्ट बस अचानक अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। स्थानीय लोगों ने मिलकर चालक को बाहर निकाला और अस्पताल में उपचार के लिए पहुंचाया। मामले की सूचना पुलिस को भी दी गई।
गनीमत ये रही कि टूरिस्ट बस में चालक के अलावा अन्य कोई सवार नहीं था। ग्रामीणों का कहना है कि इस मार्ग पर जगह-जगह गड्ढे पड़े हुए हैं जिसके चलते अकसर यहां ऐसी घटनाएं होती रहती हैं। लोगों ने प्रशासन से इस मार्ग को जल्द दुरुस्त करने की मांग की है।