शिमला। पहले कोरोना फिर प्राकृतिक आपदा की मार झेलने के बाद अब फिर से हिमाचल का पर्यटन पटरी पर लौट आया है।
मैदानी राज्यों में पड़ रही गर्मी से राहत पाने के लिए भारी संख्या में पर्यटक हिमाचल पहुंच रहे हैं। इसके चलते होटल कारोबार के साथ अन्य कारोबारियों की भी चांदी है।
शिमला के साथ कुफरी, नारकंडा में वीकेंड पर सभी होटल पूरी तरह पैक हैं। होटलों की ऑक्युपेंसी फूल है जिससे होटल कारोबारियों के चेहरे खिल उठे हैं।
देशभर से शिमला पहुंचे पर्यटक रिज मैदान और माल रोड पर पारंपरिक परिधान में खूबसूरत तस्वीरें खिंचवाते हैं साथ ही घुड़सवारी का आनंद जरूर उठाते हैं।
इससे रिज पर फोटोग्राफी व घुड़सवारी का काम करने वालों को भी काफी फायदा हो रहा है। रिज पर काम करने वालों का कहना है कि सरकार को टूरिज्म को बढ़ाने के लिए कदम उठाने होंगे जिससे और अधिक पर्यटक हिमाचल का रुख करें।