नई दिल्ली। कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा, 2024 (Combined Graduate Level Examination, 2024) को लेकर नोटिस जारी किया है। यह परीक्षा भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों/विभागों/संगठनों और विभिन्न संवैधानिक निकायों/सांविधिक निकायों/न्यायाधिकरणों आदि में विभिन्न ग्रुप ‘बी’ और ग्रुप ‘सी’ पदों को भरने के लिए होगी।
संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा, 2024 परीक्षा के तहत असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर, इंस्पेक्टर इनकम टैक्स, इंस्पेक्टर (सेंट्रल एक्साइज), इंस्पेक्टर (एग्जामिनर), सब इंस्पेक्टर (सीबीआई), इंस्पेक्टर, जूनियर सांख्यिकी अधिकारी, ऑडिटर, अकाउंटेंट, अप्पर डिविजन क्लर्क, टैक्स असिस्टेंट आदि के पदों पर भर्ती होगी। करीब 17727 पद भरे जाएंगे।
संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा, 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 25 जुलाई 2024 है। शुद्धि के लिए 10 और 11 अगस्त को समय मिलेगा। टेयर वन सीबीटी सितंबर-अक्टूबर में आयोजित होना प्रस्तावित है। ऐसे ही टेयर दो दिसंबर 2024 में होना प्रस्तावित है।
संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा, 2024 के लिए हिमाचल में भी परीक्षा केंद्र होंगे। हिमाचल में हमीरपुर और शिमला में परीक्षा होंगे। टियर वन परीक्षा 200 नंबर की होगी। इसके लिए एक घंटा मिलेगा।
इसमें सामान्य बुद्धि और तर्क General Intelligence and Reasoning, सामान्य जागरूकता General Awareness, मात्रात्मक रूझान (Quantitative Aptitude) और अंग्रेजी समझ (English Comprehension) के 25-25 नंबर के प्रश्न आएंगे। सभी प्रश्न दो अंक के होंगे। टियर-I में वस्तुनिष्ठ प्रकार (Objective Type) के बहुविकल्पीय प्रश्न Multiple choice questions होंगे।
अंग्रेजी समझ को छोड़कर प्रश्न अंग्रेजी और हिंदी दोनों में होंगे। इसमें नेगेटिव मार्किंग होंगी।
शैक्षणिक योग्यता, पदों की विस्तृत जानकारी और दिशा निर्देश को लेकर अभ्यर्थी कर्मचारी चयन आयोग का नोटिस देख सकते हैं।