शिमला। हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग (HPPSC) ने जुलाई, 2024 में आयोजित होने वाले विभिन्न पदों के स्क्रीनिंग टेस्ट और SAT का रि शेड्यूल जारी किया है।
इसके अनुसार राजस्व विभाग में भरे जाने वाले ट्रेनिंग एंड कैपेसिटी बिल्डिंग कोऑर्डिनेटर का स्क्रीनिंग टेस्ट 18 जुलाई, 2024 और इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर इंचार्ज का डॉक्यूमेंटेशन कोऑर्डिनेटर का स्क्रीनिंग टेस्ट 19 जुलाई को आयोजित किया जाएगा।
हिमाचल प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड में भरे जाने वाले असिस्टेंट लॉ ऑफिसर के पदों के लिए स्क्रीनिंग टेस्ट औऱ SAT 20 जुलाई को होगा। इसके अलावा हिमुडा में भरे जाने वाले असिस्टेंट इंजीनियर (सिविल) के पद के लिए स्क्रीनिंग टेस्ट औऱ SAT 18 अगस्त, 2024 को आयोजित किया जाएगा।
किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए अभ्यर्थी आयोग के फोन नंबर 0177-2624313. 2629738 और टोल फ्री नंबर 1800-180-8004 पर किसी भी कार्य दिवस पर सुबह 10 बजे से शाम बजे तक संपर्क कर सकते हैं। यह जानकारी हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग के सचिव डीके रत्न ने दी है।