धर्मशाला हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (HPBOSE) द्वारा लिए जाने वाले पंजाबी व उर्दू विषय के टेट (TET) को लेकर अपडेट है। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा टेट जून 2024 की पंजाबी व उर्दू विषय की परीक्षाओं का संचालन 2 जुलाई 2024 को किया जा रहा है।
पंजाबी टेट (Punjabi TET) 2 जुलाई 2024 को सुबह 10:00 बजे से 12:30 बजे दोपहर तक होगा। यह परीक्षा ढाई घंटे की होगी जिसमें 126 अभ्यर्थी हिस्सा लेंगे।
उर्दू टेट भी 2 जुलाई को आयोजित होगा। उर्दू टेट (Urdu TET) दोपहर 2:00 बजे से शाम 4:30 बजे तक चलेगा। इसमें 10 अभ्यर्थी हिस्सा लेंगे।
पंजाबी व उर्दू टेट के लिए एडमिट कार्ड बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध है। अभ्यर्थी परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड वेबसाइट www.hpbose.org पर आदर्श गए लिंक TET पर जाकर अपना एप्लीकेशन नंबर डालकर प्राप्त कर सकते हैं।
इसके अतिरिक्त 13 जुलाई 2024 को आयोजित की जाने वाले टीजीटी आर्ट्स व टीजीटी मेडिकल विषय के टेट के लिए एडमिट कार्ड परीक्षा से 4 दिन पहले जारी किए जाएंगे।
अभ्यर्थी अन्य जानकारी के लिए दूरभाष नंबर 0 1 8 9 2-2 4 2 1 9 2 पर संपर्क कर सकते हैं। यह जानकारी हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (HPBOSE) के सचिव डॉक्टर मेजर विशाल शर्मा ने दी है।