सीयू का स्विट्जरलैंड के आईएमआई के साथ होगा करार
धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय और स्विट्जरलैंड के इंटरनेशनल मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट (IMI) के मध्य होने जा रहे करार को लेकर एक ऑनलाइन बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें केंद्रीय विश्वविद्यालय और हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सत प्रकाश बंसल और IMI स्विट्जरलैंड के निदेशक व चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर प्रो. गैविन केल्डवेल मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
यह बैठक मूल रूप से हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय, हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला के साथ इंटरनेशनल मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट के साथ होने वाले एमओयू की पालना के लिए की गई।
बैठक के दौरान कुलपति प्रो. सत प्रकाश बंसल ने कहा कि गत दिनों उन्होंने अपने यूरोप प्रवास के दौरान विश्व के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों और शिक्षण संस्थानों का दौरा किया। उनमें शिक्षा की गुणवत्ता और किस प्रकार से संकाय और विद्यार्थियों का आदान-प्रदान इन प्रतिष्ठित संस्थानों के साथ किया जाए इसके संदर्भ में चर्चा की गई।
हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय जल्द ही स्विट्जरलैंड के इंटरनेशनल मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने जा रहा है, जिसकी आधिकारिक बैठक आज ऑनलाइन माध्यम से की गई, जिसमें समझौता ज्ञापन के निमित विभिन्न औपचारिकताओं के बारे में विस्तृत चर्चा की गई।
बैठक में प्रोफेसर बंसल ने कहा कि विश्वविद्यालय और ऐसे प्रतिष्ठित संस्थानों के बीच द्वैत डिग्री प्रोग्राम को शुरू करना भी इसका एक मुख्य उद्देश्य है, जिसके माध्यम से छात्र को एक साथ दो डिग्रियां करने का अवसर भी प्रदान होगा, जो उनके लिए निकट भविष्य में काफी उपयोगी साबित हो सकता है।
बैठक में केंद्रीय विश्वविद्यालय हिमाचल प्रदेश के पर्यटन विभाग के अधिष्ठाता प्रो सुमन शर्मा, विभागाध्यक्ष प्रो आशीष नाग, हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के पर्यटन विभाग की अधिष्ठाता प्रो. सुषमा रेवाल, पर्यटन एवं आतिथ्य प्रबंधन विभाग पंजाब विश्वविद्यालय चंडीगढ़ के निदेशक प्रो. प्रशांत गौतम वरिष्ठ शिक्षक प्रो. मोहिंदर चंद, प्रो. नितिन व्यास, सहायक आचार्य डॉ. हरीश गौतम, डॉ. देवाशीष साहू, डॉ. अमरीक सिंह, विशाल मेहरा, डॉ. विनीत आदि शिक्षक उपस्थित रहे।