भारत में सिम कार्ड को लेकर बड़ा बदलाव, आज से लागू होंगे नए नियम
ewn24news choice of himachal 01 Dec,2023 8:49 am
सरकार ने अगस्त में जारी की थी नई गाइडलाइन
नई दिल्ली। पहली दिसंबर 2023 यानी कल सिम कार्ड को लेकर बड़ा बदलाव हुआ है। इसको लेकर केंद्र सरकार ने नए नियम बनाएं हैं, जोकि आज से लागू होंगे। सिम कार्ड के नए नियम के उल्लंघन पर 10 लाख रुपये का जुर्माना और जेल की सजा का भी प्रावधान है।
नए नियम के अनुसार सिम कार्ड बेचने वाले सभी डीलरों को पुलिस वेरिफिकेशन करवाना जरूरी होगा। अगर कोई डीलर वेरिफिकेशन नहीं करवाता है और थोक में सिम कार्ड बेचता है तो उसके ऊपर 10 लाख रुपये का जुर्माना लगाया जा सकता है। यही नहीं जेल की सजा भी हो सकती है।
किसी कारण उपभोक्ता मौजूदा नंबर के लिए नया सिम कार्ड लेते हैं तो उन्हें फिर से आधार कार्ड के साथ पते का प्रूफ देना होगा।
नियमों में अब एक आईडी पर सीमित संख्या में ही सिम कार्ड जारी हो सकेंगे। यहां बता दें कि अगर कोई बिजनेस चला रहा तो वह अधिक सिम ले सकेगा। वहीं, आम आदमी एक आईडी पर अधिकतम 9 सिम कार्ड ही ले सकता है।
बता दें कि सरकार ने अगस्त में सिम कार्ड को लेकर नई गाइडलाइन जारी की थी। सरकारी आंकड़ों के अनुसार आठ माह में भारत में 52 लाख मोबाइल कनेक्शन बंद किए गए हैं।
साथ ही 67,000 डीलरों को ब्लैक लिस्ट में डाला गया है। करीब 300 सिम डीलरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। फर्जी सिम कार्ड गिरोह पर भी चाबुक चला है। इसमें शामिल करीब 66,000 व्हाट्सएप्प (WhatsApp) अकाउंट को भी ब्लॉक किया है।