शिमला में मिनटों का सफर घंटों में, नए ट्रैफिक प्लान पर विचार
ewn24news choice of himachal 20 Mar,2024 2:55 pm
सर्कुलर रोड और सोलन-शिमला हाईवे पर लंबा जाम
शिमला। राजधानी में शहर की लाइफलाइन सर्कुलर रोड और सोलन-शिमला हाईवे पर लंबा जाम लग रहा है। इसके चलते लोगों को भारी परेशानियां झेलनी पड़ रही हैं। शिमला की संकरी सड़कों पर मिनटों का सफर करने के लिए घंटों लग रहे हैं।
संजौली, पेट्रोल पंप से छोटा शिमला, लक्कड़ बाजार से ऑकलैंड, बीसीएस से खलीनी और न्यू शिमला में वाहनों की लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं। लोगों को अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए जाम से जूझना पड़ रहा है।
एसपी शिमला संजीव गांधी ने कहा स्कूल खुलने से जाम की समस्या बढ़ी है। शहर में अतरिक्त बसें स्कूल के लिए चलाई जाती हैं। साथ ही वाहनों की संख्या ज्यादा बढ़ गई है। शहर में स्पेस की कमी है, जिससे सड़कों पर जाम देखने को मिलता है।
संजीव गांधी ने कहा कि जाम की समस्या के स्थाई समाधान के प्रयास किए जा रहे हैं। शिमला में पिछले साल की तरह नए ट्रैफिक प्लान पर विचार किया जा रहा है। शिमला की सड़कें संकरी हैं, जबकि वाहनों की संख्या निरंतर बढ़ रही है।