काजा। हिमाचल प्रदेश के जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति स्थित विश्व का सबसे ऊंचा मतदान केंद्र टशीगंग लोकतंत्र के सबसे बड़े पर्व के लिए पूरी तरह से तैयार है। टशीगंग (ताशीगंग) गांव के लोगों और निर्वाचन विभाग ने मिलकर मतदान केंद्र बड़ी खूबसूरती से सजाया गया है।
यहां पर पहली जून यानी कल पोलिंग पार्टियां पारंपरिक वेशभूषा में चुनावी ड्यूटी देंगी। सुबह सात बजे से लेकर शाम 6 बजे तक मतदान होगा। मतदाताओं के लिए यहां पर दोपहर के भोजन की व्यवस्था भी की गई है।
बता दें कि विश्व के सबसे ऊंचे मतदान केंद्र टशीगंग (ताशीगंग) में कुल 62 मतदाता हैं जिनमें 37 पुरुष और 25 महिला मतदाता हैं। 15,256 फीट की ऊंचाई पर स्थित टशीगंग मतदान केंद्र को वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांग मतदाताओं के लिए मतदान आसान बनाने के लिए आदर्श मतदान केंद्र बनाया गया है।
टशीगंग मतदान केंद्र इसलिए खास है, क्योंकि यह दुनिया का सबसे ऊंचा मतदान केंद्र है। साल 2019 के लोकसभा चुनाव में यह मतदान केंद्र दुनिया के सामने आया था। टशीगंग गांव में मतदान केंद्र पहली बार साल 2019 के लोकसभा चुनाव में स्थापित किया गया था।