शिमला : तकलेच में खाई में जा गिरा टिप्पर, चालक ने मौके पर तोड़ा दम
ewn24news choice of himachal 27 Sep,2023 11:16 pm
रामपुर। शिमला जिला के उपमंडल रामपुर के तहत तकलेच पुलिस चौकी के तहत एक सड़क हादसा पेश आया है। यहां पर टिप्पर खाई में जा गिरा। हादसे में चालक की मौत हो गई है। मृतक की पहचान राजेंद्र पुत्र पदम निवासी गांव व डाकघर ब्रौ तहसील निरमंड के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार टिप्पर नंबर (एचपी 06बी-0899) अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे गहरी खाई में जा गिरा। इस घटना के दौरान टिप्पर चालक के शरीर पर काफी चोटें आईं, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और स्थानीय लोगों की सहायता से शव को खाई से बाहर निकाला। शव को पोस्टमार्टम के लिए रामपुर के खनेरी अस्पताल पहुंचाया गया।
तकलेच पुलिस चौकी के आईओ भूपेंद्र सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों के बयान भी दर्ज किए। पुलिस ने अनुसार ये हादसा चालक की लापरवाही के कारण हुआ है। डीएसपी रामपुर शिवानी ने मामले की पुष्टि की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है जांच कर रही है।