धर्मशाला। DELED जून 2024 री-अपीयर की परीक्षा को लेकर अपडेट है। तकनीकी कारणों से हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड का सर्वर अचानक डाउन हो जाने से बोर्ड वेबसाइट धीमी पड़ गई है जिसे सुचारू करने का काम प्रगति पर है।
परीक्षार्थी अगर तकनीकी कारणों से एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं कर पाता है तो परीक्षा केंद्र को बोर्ड द्वारा जारी किए गए अटेंडेंस चार्ट व सेंटर पास्टिंग पर अंकित रोल नंबर व फोटो एवं हस्ताक्षर के आधार पर परीक्षार्थी को DELED जून 2024 री-अपीयर की परीक्षा में बैठने की अनुमति प्रदानी की जाती है।
परीक्षा सामग्री में आपके केंद्र पर बोर्ड द्वारा उपलब्ध करवाए गए अटेंडेंस चार्ट व सेंटर पास्टिंग पर अंकित रोल नंबर व फोटो एवं हस्ताक्षर का मिलान परीक्षार्थी द्वारा उपलब्ध करवाए गए फोटो एवं आधारकार्ड व किसी फोटो आईडी जैसे ड्राइविंग लाइसेंस आदि से कर लें तथा पुष्टि होने पर ही परीक्षार्थी को परीक्षा में बैठने की अनुमति प्रदान की जाए।
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव डॉ मेजर विशाल शर्मा ने इस बाबत आदेश जारी कर दिए हैं।