हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय के सुनील, रिशव, पूनम और अनिकेत बने सहायक प्राध्यापक
ewn24news choice of himachal 17 Oct,2023 5:22 pm
वाणिज्य विषय के हैं शोधार्थी, किया गया सम्मानित
धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय के बिजनेस स्कूल, स्कूल ऑफ कॉमर्स एंड मैनेजमेंट स्टडी की ओर से धौलाधार परिसर-2 में हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा वाणिज्य विषय में सहायक प्राध्यापक के रूप में चयनित सुनील कुमार, रिशव चौहान, पूनम शर्मा और अनिकेत शर्मा के सम्मान में एक कार्यक्रम का आयोजन करवाया गया।
इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सत प्रकाश बंसल ने सहायक प्राध्यापक के रूप में चयनित सभी शोधार्थियों को बधाई प्रेषित की।
वहीं अधिष्ठाता अकादमिक प्रोफेसर प्रदीप कुमार, बिज़नेस स्कूल के अधिष्ठाता प्रोफेसर संजीव गुप्ता, वाणिज्य विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर मोहिंदर सिंह, प्रबंधन विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर दिपांकर शर्मा सहित सभी संकाय सदस्यों ने भी चयनित शोधार्थियों और उनके शोध मार्गदर्शकों को बधाई दी।
इस अवसर पर प्रबंधन विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर दिपांकर शर्मा ने कहा कि मननीय कुलपति प्रोफेसर सतप्रकाश बंसल के नेतृत्व में विश्वविद्यालय निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर है।
उन्होंने विभाग के अन्य शोधार्थियों को भी रिसर्च और अकादमिक प्रतिसपर्धयों में भाग लेने और अच्छे प्रकार से प्रयासरत रहने के लिए प्रेरित भी किया।
सहायक प्राध्यापक के रूप में चयनित सभी शोधार्थियों ने अन्य शोधार्थियों के साथ पूरे चयन प्रक्रिया के अनुभव शेयर किए। इस अवसर पर सभी संकाय सदस्यों सहित स्कूल के सभी शोधार्थी उपस्थित रहे।