नाहन। सिरमौर जिला के पुलिस स्टेशन कालाअंब के तहत पंजाब निवासी युवकों द्वारा कुछ स्थानीय लोगों को पीटने के मामले की जांच सीआईडी करेगी। मामले के तहत स्थानीय ट्रैक्टर चालक, उसके पिता व चाचा को पास न देने के कारण पंजाब की एक स्कॉर्पियो में सवार युवकों ने लाठियों से बुरी तरह पीटा था। मामले की जांच कालाअंब पुलिस स्टेशन के हेड कांस्टेबल जसवीर सैनी कर रहे थे।
इस बीच जसवीर सैनी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल करते हुए आलाधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए थे। इसके बाद से वह लापता हो गए थे, जिन्हें पिछले कल हरियाणा के नारायण गढ़ से ट्रेस कर नाहन लाया गया। उन्होंने आरोप लगाया है कि उन पर मामले में 307 धारा लगाने को लेकर दबाव बनाया जा रहा है। आलाधिकारी किसी दबाव में आकर काम कर रहे हैं।
मामले को लेकर एसएसपी सिरमौर रमन कुमार मीणा ने नाहन में मीडिया से बातचीत में बताया कि अब मामले की जांच सीआईडी करेगी। इसको लेकर आईजी सीआईडी से पत्र मिल चुका है। मामले को लेकर जिला पुलिस का पक्ष रखते हुए एसएसपी रमन कुमार मीणा ने कहा कि गरीब लोगों के मारपीट होती है। युवक, उसके पिता व चाचा आदि को लाठियों के साथ जानवरों की तरह पीटा गया। युवक के सिर पर पांच टांके लगे। मामले में न तो एक्स-रे करवाया गया और न ही पीड़ित के कहने पर उसका वीडियो कब्जे में लिया गया। यहां तक की बयान भी सही तरीके से दर्ज किए गए। इसमें सिर्फ जांच अधिकारी को सही जांच करने के निर्देश दिए गए। क्योंकि किसी गरीब के साथ अन्याय नहीं होना चाहिए।
उन्होंने कहा कि मामला 8 जून का है। 10 जून को पीड़ित पक्ष के लोग उनसे मिले और शिकायत की कि जांच अधिकारी मामले में समझौता करने के लिए दबाव बना रहे हैं और धमका रहे हैं। 11 जून को जांच अधिकारी जसवीर सिंह को बुलाकर मामले में निष्पक्ष और सही जांच करने के निर्देश दिए। वहीं, धारा 307 लगाने के लिए किसी ने नहीं कहा। हम भी कानून के जानकार हैं और हमें भी कानून समझ में आता है। जसवीर सैनी ने यह आरोप क्यों लगाए यह जांच का विषय है।