सोलन के नामी ठेकेदार के बेटा-बेटी की फिलिप आइलैंड पर डूबने से गई जान
ewn24news choice of himachal 25 Jan,2024 7:11 pm
6 साल से ऑस्ट्रेलिया में था बेटा, दो साल पहले गई थी बेटी
सोलन। हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन के एक नामी ठेकेदार के बेटा और बेटी की ऑस्ट्रेलिया में पानी में डूबने से मौत हो गई है। ऑस्ट्रेलिया स्थित विक्टोरिया के फिलिप आइलैंड पर 24 जनवरी दोपहर को ये हादसा हुआ है।
मृतकों में सोलन के नामी ठेकेदार गुरमीत सिंह का बेटा शिवम (24), बेटी सुहानी (22) समेत उनकी 43 साल की मौसी व मौसी की बेटी शामिल है, जबकि मौसा की हालत गंभीर बताई जा रही है।
सोलन में इनका परिवार वार्ड नंबर छह लोअर बाजार में रहता है। ठेकेदार का बेटा 6 साल से ऑस्ट्रेलिया में था और वहां जॉब कर रहा था, जबकि बेटी दो साल पहले ही पढ़ाई के लिए वहां गई थी। इनकी मौसी पंजाब के फगवाड़ा के रहने वाली थी जो कि परिवार घूमने के लिए ऑस्ट्रेलिया आई थीं।
आपातकालीन सेवाओं को बुधवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे न्यूहेवन के पास चार लोगों के पानी में डूबने की आशंका की सूचना मिली। टीम वहां पहुंची और चार लोगों को पानी से बाहर निकालने में तो सफल हुए लेकिन उनकी जान नहीं बचा पाए।
तीन लोगों ने तो मौके पर ही दम तोड़ दिया था जबकि एक की मौत मेलबर्न के अल्फ्रेड अस्पताल में हुई। इस घटना से पूरा परिवार सदमे में है।