शिमला : परिजनों से बहस के बाद गायब हुआ नाबालिग, चायली में पेड़ से लटका मिला
ewn24news choice of himachal 09 Sep,2023 9:25 pm
10वीं कक्षा का था छात्र, सुसाइड नोट भी नहीं मिला
शिमला। समरहिल से सटे चायली गांव में शनिवार को उस समय हड़कंप मच गया जब यहां एक 16 साल के नाबालिग का शव पेड़ से लटका हुआ मिला। पुलिस नाबालिग की तलाश करते हुए ही यहां तक पहुंची थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए IGMC भेज दिया।
हालांकि कहा जा रहा है कि नाबालिग ने खुदकुशी की है, लेकिन मामले में अभी कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। ऐसा कहा जा रहा है कि परिजनों की बहस के बाद नाबालिग ने ये खौफनाक कदम उठाया है। हालांकि पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार नाबालिग 10वीं कक्षा का छात्र था। शुक्रवार शाम उसकी परिजनों के साथ किसी बात को लेकर बहस हो गई। घरवालों की डांट से नाराज होकर वह घर से चला गया। परिजन उसे काफी समय तक ढूंढते रहे, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। परेशान होकर परिजनों ने बालूगंज थाने में बेटे की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई।
इसके बाद पुलिस ने नाबालिग की तलाश शुरू की। उसके मोबाइल की लोकेशन को ट्रेस करते हुए पुलिस की टीम चायली गांव से सटे घने जंगल में पहुंची। वहां उसका शव पेड़ से लटका मिला। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील नेगी ने कहा कि इस मामले में सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है।
पुलिस मामले की जांच कर रही है। पोस्टमार्टम करवा दिया गया है और रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। मामले में आगामी जांच की जा रही है।