समरहिल लैंडस्लाइड : 11 दिन से चला रेस्क्यू ऑपरेशन खत्म, कुल 20 शव मिले
ewn24news choice of himachal 24 Aug,2023 6:12 pm
शिमला। हिमाचल की राजधानी शिमला के समरहिल स्थित शिव बावड़ी मंदिर में लैंडस्लाइड के बाद से चल रहा रेस्क्यू ऑपरेशन आज खत्म हुआ।
11 दिन तक चले इस मुश्किल ऑपरेशन में एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पुलिस और फायर ब्रिगेड के जवानों ने दिन-रात मेहनत की और मलबे में दबे 20 लोगों के शवों को ढूंढ निकाला।
सर्च अभियान के 11वें दिन गुरुवार को तीन शव निकाले गए हैं। इनमें नीरज ठाकुर उम्र 45 वर्ष पुत्र लेफ्टिनेंट शांति स्वरूप निवासी शांति निवास गांव एंड्री पोस्ट ऑफिस समर हिल, समायरा उम्र साढ़े 4 वर्ष पुत्री लेफ्टिनेंट अमन निवासी अमन कॉटेज एमआई रूम समर हिल और पवन उम्र 64 वर्ष पुत्र लेफ्टिनेंट मुलक राम शर्मा निवासी अमन कॉटेज एमआई रूम समर हिल शिमला शामिल हैं।
4. अमन शर्मा पुत्र स्व. पवन कुमार शर्मा निवासी अमन कॉटेज एम.आई. रूम समर हिल तहसील और जिला। शिमला एच.पी. उम्र 34 साल
5. संतोष शर्मा पत्नी पवन शर्मा निवासी अमन कॉटेज एम.आई. रूम समर हिल तहसील और जिला। शिमला एच.पी. उम्र 58 वर्ष.
6. सैसा डी/ओ अमन शर्मा निवासी अमन कॉटेज एम.आई. रूम समर हिल तहसील और जिला। शिमला एच.पी. उम्र डेढ़ साल
बता दें कि राजधानी शिमला में 14 अगस्त सोमवार सुबह बड़ा हादसा हुआ। सावन के अंतिम सोमवार के दिन लोग समरहिल में शिव बावड़ी के पास शिव मंदिर में भोलेनाथ के दर्शनों और पूजा-अर्चना के लिए आए थे।
यहां भारी बारिश के चलते अचानक भूस्खलन हुआ और ये मंदिर भी उसकी चपेट में आ गया। करीब 20-25 लोग मलबे में दब गए।
भूस्खलन की सूचना मिलने के बाद शिमला के पुलिस स्टेशन बालूगंज और पुलिस चौकी समरहिल से पुलिस टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया।
राहत एवं बचाव कार्यों में सेना के साथ-साथ एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, आईटीबीपी, पुलिस एवं होम गार्ड के जवान और स्थानीय लोग शामिल रहे।