अर्की। सोलन के अर्की में एक बार फिर आधे रास्ते में एचआरटीसी (HRTC) की बस हांफ गई। बस के पहिए थमने के कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। लोगों को पैदल ही घर रवाना होना पड़ा। खासकर महिलाओं और बुजुर्गों को बड़ी परेशानी उठानी पड़ी।
जानकारी के अनुसार, शनिवार को शिमला से दूरदराज रूट शीलघाट पर गई एचआरटीसी बस (HP 03B 6176) पीपलू घाट के पास खराब हो गई। इससे लोगों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ा। यही नहीं लोग शाम के वक्त अपने घर पहुंचने में लेट हो गए। बस में 30 के करीब सवारियां थीं जिन्हें पैदल ही जाना पड़ा।
लोगों ने बताया कि इस दूर दराज रूट (शिमला-शीलघाट) पर HRTC की खटारा बसें भेजी जाती हैं। अक्सर बसें आधे रास्ते में खराब हो जाती हैं जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।
बस में सवार कमल ठाकुर प्रीति ठाकुर, पलाक्ष ठाकुर, संजीव ठाकुर व अन्य सवारियों ने बताया कि बस खराब होने के कारण उन्हें अब पैदल ही जाना पड़ेगा।
उन्होंने बताया कि इस रूट पर शिमला से आने वाली बस अमूमन आधे रास्ते में ही हांफ जाती है क्योंकि बसों की हालत काफी खस्ता होती है जबकि सवारियां काफी ज्यादा होती हैं। स्थानीय लोगों ने मांग की है कि एचआरटीसी इस रूट पर नई बस भेजें जिससे लोगों को भी सहूलियत हो और किसी बड़े हादसे को टाला जा सकें।
बता दें कि आए दिन प्रदेश में HRTC की बसें हादसे का शिकार होती रहती हैं जिसमें सबसे बड़ी वजह बसों की खस्ता हालत और खराबी मुख्य वजह रहती है।
एचआरटीसी ड्राइवर कंडक्टर यूनियन कई बार बसों की खस्ता हालत को लेकर आवाज उठाते रहते हैं लेकिन बस हादसों के बाद भी विभाग के कान पर जूं तक नहीं रेंगती।