शिमला : कुफरी में HRTC बस और ट्राले में हुई भिड़ंत, तीन यात्रियों को आई चोटें
ewn24news choice of himachal 27 Sep,2023 12:16 am
रिकांग पिओ से शिमला आ रही थी बस
शिमला। जिला शिमला के कुफरी में मंगलवार को एक सड़क हादसा पेश आया है। यहां पर HRTC बस और ट्राले के बीच जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में बस में सवार तीन यात्रियों को चोटें आई हैं।
जानकारी के अनुसार HRTC की बस (HP 63A 4162) रिकांग पिओ से शिमला आ रही थी और ट्राला (NL01 7650) शिमला से ठियोग की तरफ जा रहा था। कुफरी में दोनों के बीच जोरदार टक्कर हो गई।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि हादसे के समय बस में बैठे दो-तीन यात्री अचानक आगे टकरा गए और उनको चोटें आई हैं। गनीमत ये रही कि गाड़ी सड़क से नीचे नहीं उतरी वरना बड़ा हादसा हो सकता था। फिलहाल हादसे की वजह अभी तक सामने नहीं आई है।