प्रदेश की राजधानी शिमला में भी केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने गेयटी थियेटर में आयोजित नौवे रोजगार मेले में 110 चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए और समाज में बदलाव के लिए कार्य करने का आह्वान किया।
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि केंद्र सरकार देश के युवाओं को रोजगार देने के प्रतिबद्ध और एक साल में 10 युवाओं को नौकरी देने का केंद्र सरकार ने लक्ष्य रखा है। इसी के तहत आज देश भर में 51 हजार युवाओं को सरकारी नौकरी के नियुक्ति पत्र आवंटित किए गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व देश तेज़ी से आगे बढ़ रहा है।
केंद्र की पारदर्शी सरकार ने भ्रष्टाचार से मुक्ति दिलाई है, नौकरियों में भी भ्रष्टाचार को खत्म किया है। डीबीटी के माध्यम से लाभार्थियों के खातों में सीधा पैसा भेजा जा रहा है। 1500 से ज्यादा गैर जरूरी कानून को केंद्र सरकार ने खत्म कर दिया है।