पठानकोट एयरबेस पर हमला करने वाला आतंकी शाहिद लतीफ पाकिस्तान में मार गिराया
ewn24news choice of himachal 11 Oct,2023 12:45 pm
अज्ञात हमलावरों ने सियालकोट में गोली मारकर ले ली जान
पठानकोट। हिमाचल की सीमा से सटे पंजाब के पठानकोट स्थित एयरबेस पर हमला करने वाले आतंकी शाहिद लतीफ की पाकिस्तान में हत्या कर दी गई है। भारत का मोस्ट वांटेड आतंकी पठानकोट हमले का मास्टरमाइंड था। अज्ञात हमलावरों ने सियालकोट में उसकी गोली मारकर हत्या कर दी।
एनआईए ने यूएपीए के तहत शाहिद के खिलाफ केस दर्ज किया था। शाहिद भारत सरकार से लिस्टेड आतंकी था। शाहिद लतीफ पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के गुजरांवाला का रहने वाला था।
वो जैश-ए-मोहम्मद से जुड़ा हुआ था। वो सियालकोट सेक्टर का कमांडर था, जो भारत में आतंकवादियों को लॉन्च करने की निगरानी और आतंकवादी हमलों की योजनाएं बनाने में शामिल रहता था।
शाहिद लतीफ को 12 नवंबर, 1994 को गिरफ्तार किया गया था और भारत की जेलों में 16 साल की सजा काटने के बाद 2010 में वाघा के माध्यम से निर्वासित कर दिया गया था।
पंजाब के पठानकोट में 2 जनवरी, 2016 को जो हमला हुआ था, उसका मास्टरमाइंड शाहिद लतीफ ही था। इसके अलावा शाहिद इंडियन एयरलाइंस के विमान हाईजैक करने के मामले में भी आरोपी था।
पंजाब के पठानकोट स्थित एयरबेस पर 2016 में आतंकी हमला हुआ था। यह हमला आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद ने किया था। इस हमले में सेना के सात जवान शहीद हुए थे। पठानकोट एयरफोर्स स्टेशन में बड़े हथियार रखे जाते हैं।
युद्ध की स्थिति में पूरी रणनीति को यहां से ही अंजाम दिया जाता है। 1965 और 1971 की लड़ाई में भी इस एयरफोर्स स्टेशन ने बड़ी भूमिका निभाई थी। मिग-21 लड़ाकू विमानों के लिए यह बेस स्टेशन है।