NTPC में इन 54 पदों पर नौकरी का मौका, इच्छुक जल्द करें आवेदन
ewn24news choice of himachal 05 Nov,2023 7:07 pm
एग्जीक्यूटिव कंबाइंड साइकल पावर प्लांट में भर्ती हुई है शुरू
नई दिल्ली। नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन (NTPC) लिमिटेड में नौकरी की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए अच्छी खबर है। इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर चुके उम्मीदवारों को नौकरी पाने का सुनहरा मौका है। NTPC में 54 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू हुई है।
सैलरी 90 हजार रुपए से एक लाख रुपए मिलेगी। NTPC लिमिटेड ने एग्जीक्यूटिव (कंबाइंड साइकल पावर प्लांट) भर्ती 2023 को लेकर नोटिफिकेशन जारी की है। इसके तहत एग्जीक्यूटिव (कंबाइंड साइकिल पावर प्लांट-ओ/एम) की 50 पद भरे जाएंगे।
इन पदों में जनरल कैटेगरी के लिए 22, ईड्ब्ल्यूएस के 05 पद, ओबीसी के 11 पद, एससी के 08 पद और एसटी के 04 पद हैं। पदों की संख्या बढ़ और घट सकती है।
इन पदों के लिए 10 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार एनटीपीसी लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट Careers.ntpc.co.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। सामान्य/ईडब्ल्यूएस/ओबीसी के अभ्यर्थियों के लिए 300 रुपए शुल्क लगेगा। वहीं, एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी/एक्सएसएम व महिला उम्मीदवारों के लिए कोई फीस नहीं लगेगी।
इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटीज या कॉलेज से इलेक्ट्रिकल या मैकेनिकल या इलेक्ट्रॉनिक्स या इंस्ट्रूमेंटेशन में इंजीनियरिंग होनी चाहिए। इसके अलावा कंबाइंड साइकिल पावर प्लांट या प्रोजेक्ट में 2 साल का वर्क एक्सपीरियंस भी मांगा गया है।
उम्मीदवार की उम्र 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमों के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी। सैलरी की बात करें तो 90 हजार रुपए मिलेगी और अन्य लाभ भी प्राप्त होंगे। अधिक जानकारी ऑफिशियल नोटिफिकेशन में चेक कर सकते हैं।
इसके अलावा एग्जीक्यूटिव (SIIS Operations) और SIIS Tech के दो-दो पद शामिल हैं। इन पदों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 16 नवंबर 2023 है। सैलरी एक लाख रुपए और अन्य लाभ मिलेंगे। शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो एग्जीक्यूटिव (SIIS Operations) के लिए बीई/बीटैक 60 फीसदी अंक के साथ किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से होना चाहिए।
एग्जीक्यूटिव (SIIS Tech) के लिए कंप्यूटर साइंस/इलेक्ट्रॉनिक्स में बीई/बीटैक/बीएससी/एमटैक और एमसीए 60 फीसदी अंक के साथ मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से होनी चाहिए। अधिक जानकारी ऑफिशियन नोटिफिकेशन में देखें।