ऋषि महाजन/ कांगड़ा। कांगड़ा जिला सहित हिमाचल की अन्य जगहों पर शनिवार देर रात से ही बारिश हो रही है। बारिश के चलते रानीताल के पास नेशनल हाईवे पर लगाया डंगा गिर गया है।
डंगा गिरने से पठानकोट-जोगिंद्रनगर रेल ट्रैक पर ज्वालामुखी रेलवे स्टेशन के आगे (कांगड़ा की तरफ) और बाथू पुल से पहले रेलवे ट्रैक पर भी तबाही मची है। डंगा गिरने से रेलवे ट्रक का नामोनिशान मिट गया है।
ट्रैक पर डंगे के मलबे के अलावा कुछ भी नहीं दिख रहा है। ज्वालामुखी रोड की तरफ से कोपड़लाहड़ साइड पैदल गुजरना भी मुश्किल है।
बता दें कि रानीताल के आगे ऊपर से नेशनल हाईवे गुजर रहा है और नीचे रेलवे ट्रैक है। पिछले साल ही नेशनल हाईवे और रेलवे ट्रैक की सुरक्षा के लिए यहां डंगा लगाया गया था, जोकि पूरा गिर गया है।
ट्रैक पर 84/4 से 84/6 तक डंगा पूरा गिर गया है। डंगे की चपेट में रेलवे ट्रैक भी आ गया है। पटरी, स्लीपर बस मलबे के साथ नीचे चले गए।