धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा द्वारा मार्च 2026 में संचालित की जाने वाली मैट्रिक व जमा दो श्रेणी के नियमित परीक्षार्थियों की वार्षिक परीक्षा, कंपार्टमेंट, एडीशनल सब्जेक्ट (इंक्लूडिंग डिप्लोमा होल्डर), इंग्लिश ओनली एवं इंप्रूवमेंट का परफॉर्मेंस के पात्र परीक्षार्थी अपने प्रवेश पत्रों को निर्धारित परीक्षा शुल्क सहित 11 दिसंबर से 26 दिसंबर 2025 तक अवधि के उपरांत 31 दिसंबर 2025 तक विलंब शुल्क सहित संबंधित विद्यालय के माध्यम से केवल ऑनलाइन आवेदन करवा सकते हैं।
10वीं के लिए 950 रुपए फीस रहेगी। 12वीं के लिए 1150 फीस रहेगी। 10वीं व 12वीं कंपार्टमेंट व इंग्लिश ओनली के लिए 700 रुपए फीस रहेगी। 10वीं व 12वीं वन एडिशनल सब्जेक्ट के लिए 700 रुपए फीस रहेगी।
12वीं डिप्लोमा होल्डर और रीअपीयर के लिए 700 रुपए फीस रहेगी। वहीं दसवीं इंप्रूवमेंट ऑफ परफॉर्मेंस (एक या एक से ज्यादा विषयों के लिए) एडीशनल सब्जेक्ट (दो या दो से अधिक) के लिए 950 रुपए फीस रहेगी।
वहीं, 12वीं के लिए इंप्रूवमेंट ऑफ परफॉर्मेंस (एक या एक से अधिक सब्जेक्ट) एडीशनल सब्जेक्ट (दो या दो से अधिक) इंक्लूडिंग डिप्लोमा होल्डर 1150 रुपए फीस रहेगी।
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ राजेश शर्मा ने कहा कि समस्त विद्यालय अपने परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्रों की ऑनलाइन प्रश्न प्रक्रिया युक्त निर्धारित तिथि तक पूर्ण कर लें निर्धारित तिथि के बाद कोई भी आवेदन स्वीकार्य नहीं होगा।