पालमपुर। कांगड़ा जिला के पालमपुर राज्य स्तरीय होली महोत्सव-2025 का आयोजन 11 से 14 मार्च तक शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा मैदान में किया जाएगा। इस अवसर पर 4 सांस्कृतिक संध्याओं का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे।
इसके लिए कलाकारों का चयन ऑडिशन के माध्यम से होगा। ऑडिशन एपीआरओ कार्यालय में 6 मार्च को प्रातः 11 बजे से 4 बजे तक आयोजित किया जाएगा। ऑडिशन में भाग लेने पर चयनित कलाकारों को ही होली उत्सव में सांस्कृतिक संध्याओं में प्रस्तुति देने का मौका मिलेगा।