रेखा चंदेल/घुमारवीं। बिलासपुर जिला के घुमारवीं में पुराना बस स्टैंड स्थित नाहर सिंह मंदिर परिसर में शुक्रवार सुबह श्री सत्य साईं सेवा समिति घुमारवीं के सदस्यों ने स्वच्छता अभियान चलाया।
समिति के सदस्यों ने मंदिर में स्थित प्राचीन जल स्रोत को साफ किया और साथ ही रास्तों व नालियों की सफाई भी की।
इस अभियान का उद्देश्य न केवल धार्मिक स्थलों की पवित्रता बनाए रखना था, बल्कि आम जनमानस में स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाना भी था।
समिति के सदस्यों ने कहा कि भविष्य में भी ऐसे स्वच्छता अभियानों को जारी रखा जाएगा। स्थानीय लोगों ने समिति की इस पहल की सराहना की और ऐसे कार्यों को समाज के लिए प्रेरणादायक बताया।