Breaking News

  • राजगढ़ बैसाखी पर्व मेले में बलवीर भगनाल ने सुनाई पहाड़ी कविता, गूंज उठा पंडाल
  • कांगड़ा : बेफिक्र होकर खरीदें गहने, वर्मा ज्वैलर्स देंगे बदलने-ठीक करने की सुविधा
  • घुमारवीं : श्री सत्य साईं सेवा समिति ने नाहर सिंह मंदिर परिसर में चलाया स्वच्छता अभियान
  • सावधान : आज रात से भारी वर्षा, ओलावृष्टि और तेज हवाओं का ऑरेंज अलर्ट
  • नूरपुर : लड़कियों के सपने को पूरा करने में सहयोग कर रहा आर्य समाज
  • कांगड़ा में वर्मा ज्वैलर्स की प्रदर्शनी : लाए हैं ये धमाकेदार ऑफर, करें विजिट
  • हिमाचल में डम्मी एडमिशन देने वाले निजी स्कूलों की खैर नहीं, बोर्ड करेगा औचक निरीक्षण
  • हिमाचल मौसम अपडेट : यहां आंधी तूफान और तेज हवाओं का कहर, अगले दो दिन ऑरेंज अलर्ट
  • गंगथ महादंगल : दान पर्ची का शुभारंभ, पहले दिन एक ट्रैक्टर सहित 10 लाख की राशि और सामान एकत्रित
  • नूरपुर : दुबई से चल रहा था चिट्टा तस्करी का कारोबार, 6 धरे-3 करोड़ की चल-अचल संपत्ति जब्त

नूरपुर : दुबई से चल रहा था चिट्टा तस्करी का कारोबार, 6 धरे-3 करोड़ की चल-अचल संपत्ति जब्त

ewn24 news choice of himachal 17 Apr,2025 9:42 pm


    पुलिस जिला नूरपुर की बड़ी कामयाबी



    नूरपुर। पुलिस जिला नूरपुर ने नशा तस्करों पर बड़ी कार्रवाई की है। 262 ग्राम चिट्टा बरामदगी मामले में पुलिस ने अब तक 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही करीब 3 करोड़ रुपए की चल व अचल संपत्ति जब्त की हैं। 

    इसमें एक किलो से अधिक सोने के गहने, 99 ग्राम से ज्यादा चांदी के गहने, एक करोड़ 19 लाख 90 हजार नकद, दो मोबाइल फोन, जमीन, गाड़ी के दस्तावेज, जीवन बीमा पॉलिसी आदि शामिल हैं।


    तूफान का कहर : नूरपुर में 5 कच्चे मकान और 13 गौशालाएं क्षतिग्रस्त


    बता दें कि पुलिस जिला नूरपुर द्वारा नशे के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत 27 अक्तूबर, 2024 को पुलिस थाना डमटाल के अंतर्गत इंदौरा मोड़ एनएच 44 के पास तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई अमल में लाई गई थी, जिसमें कंवलजीत सिंह पुत्र महेंद्र सिंह निवासी अर्जुन नगर डाकघर छयाटा गली नंबर 3 तहसील व जिला अमृतसर पंजाब के कब्जे से 262 ग्राम चिट्टा बरामद करने में सफलता प्राप्त की थी और आरोपी का गिरफ्तार किया गया था।


    हिमाचल को बच्चों के आधार नामांकन और आधार आधारित प्रमाणीकरण के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार


    आरोपी के खिलाफ थाना डमटाल में मामला दर्ज किया गया था। इस मामले में गिरफ्तार आरोपी से की गई पूछताछ व तथ्यों की जांच के आधार पर पाया गया कि इस अभियोग में अन्य लोग भी शामिल हैं, जिनकी तलाश जिला पुलिस नूरपुर द्वारा विभिन्न स्थानों पर की जा रही थी।

    जिला पुलिस नूरपुर द्वारा पेशेवर ढंग से कार्रवाई करते हुए 8 अप्रैल 2025 को इस अभियोग में शामिल एक अन्य आरोपी राजेश कुमार पुत्र लक्ष्मण दास निवासी अर्जुन नगर डाकघर छयाटा तहसील व जिला अमृतसर को जिला कांगड़ा के धर्मशाला से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपी राजेश कुमार पुत्र लक्ष्मण दास से कड़ी पूछताछ की गई, जिसे जाहिर किया कि अवैध चिट्टे की तस्करी का सारा कारोबार दुबई से चल रहा है।


    हिमाचल मौसम अपडेट : यहां आंधी तूफान और तेज हवाओं का कहर, अगले दो दिन ऑरेंज अलर्ट


    जिला पुलिस नूरपुर द्वारा गुप्त रूप से इस मामले की आगामी जांच जारी रखी गई।  तथ्यों के आधार पर 13 अप्रैल 2025 को नशीले पदार्थों की अवैध तस्करी में शामिल एक अन्य आरोपी राजकुमार उर्फ सेठी पुत्र दौलत राम निवासी भदरोआ तहसील इंदौरा जिला कांगड़ा को गिरफ्तार किया गया। 

    जांच के दौरान यह भी पाया गया कि गिरफ्तार आरोपी राजकुमार उर्फ सेठी का एक कुख्यात चिट्टा तस्कर है, जिस पर अन्य भी मामले दर्ज हैं। राजकुमार उर्फ सेठी पर एनडीपीएस एक्ट व आर्म्स एक्ट के तहत 6 मामले दर्ज हैं। मामले में लाई गई पूछताछ व अन्य तथ्यों की जांच के आधार पर 15 अप्रैल 2025 को एक और आरोपी लखविंदर कोहली पुत्र हरबंस लाल निवासी भदरोआ तहसील इंदौर जिला कांगड़ा को भदरोआ से गिरफ्तार किया गया। 


    मंडी डीसी ऑफिस को बम से उड़ाने की मिली धमकी,  पुलिस अलर्ट


    गिरफ्तार आरोपी लखविंदर कोहली से की गई पूछताछ के आधार पर एक अन्य आरोपी मोहित सिंह उर्फ टोनी पुत्र गुरपाल सिंह निवासी सुंदरनगर पठानकोट के रिहायशी मकान में छापामारी अमल में लाई गई। छापामारी के दौरान मोहित सिंह के घर से चार लाख 90 हजार की नकदी,  67.93 ग्राम सोने के गहने, 95.45 ग्राम चांदी के गहने, दो मोबाइल फोन व दो लाइफ इंश्योरेंस बॉन्ड (जिनका वार्षिक प्रीमियम 4 लाख 50,000 रुपए है) बरामद हुए हैं।

    उपरोक्त गिरफ्तार आरोपियों से लाई गई पूछताछ के आधार पर यह पाया गया कि गिरफ्तार आरोपी लखविंदर कोहली पुत्र हरबंस लाल द्वारा चिट्टे को बेचकर अर्जित की गई संपत्ति जिसमें जेवरात व नकदी शामिल हैं को पुलिस के पकड़े जाने के डर से पठानकोट निवासी गगन सरना पुत्र स्वर्गीय सुदेश सरना निवासी हाउस नंबर 24/1/84 सेनगढ़ तहसील व जिला पठानकोट के पास रखी है। 



    हिमाचल में डम्मी एडमिशन देने वाले निजी स्कूलों की खैर नहीं, बोर्ड करेगा औचक निरीक्षण


    जिस पर जिला पुलिस नूरपुर द्वारा पेशेवर ढंग से कार्रवाई करते हुए आरोपी गगन के निवास स्थान पठानकोट में 16 अप्रैल 2025 को छापेमारी करके भारी मात्रा में नकदी जेवरात जिनमें एक किलो 25 ग्राम सोना 4 ग्राम चांदी व एक करोड़ 15 लाख की नकदी बरामद करने में सफलता प्राप्त की गई है।

    यहां पर यह विशेष रूप से वर्णित है कि इस मामले में गिरफ्तार आरोपी लखविंदर कोहली पुत्र हरबंस लाल का बेटा विशाल भी 1 फरवरी 2023 में दर्ज एक मामले में थाना नूरपुर में मुख्य आरोपी है, जिसमें 1 किलो 131.4 ग्राम चिट्टा, 100 नशीली गोलियां व कुल एक करोड़ चार लाख 45,300 की राशि बरामद की गई थी तथा आरोपी विशाल उपरोक्त माननीय उच्च न्यायालय से जमानत मिलने के बाद से फरार चल रहा है।


    हिमाचल : कर्मचारियों को एक जून से मिलेगा 3 फीसदी डीए, इन महिलाओं को 1500 रुपए की तीन किस्त 



    इस समय तक की जांच के तथ्यों के आधार पर 17 अप्रैल 2025 को मोहित सिंह उर्फ टोनी पुत्र गुरपाल सिंह निवासी पठानकोट को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। इस समय तक इस मामले में कुल 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है और 262 ग्राम चिट्टा, 1 किलो 92.93 ग्राम सोने के गहने, 99.45 ग्राम चांदी के गहने और कुल एक करोड़ 19 लाख 90,000 रुपए नकदी, दो मोबाइल फोन, दो लाइफ इंश्योरेंस बॉन्ड की बरामद की जा चुकी है। 

    इसके अलावा इन आरोपियों और उनके रिश्तेदारों के नाम विभिन्न बैंक खाते हैं, जिसमें कुल 52 लाख 52 हजार 424 कल जमा राशि है। इसको भी जब्त किया है।


    हिमाचल के स्वास्थ्य संस्थानों में एक हजार रोगी मित्रों की होगी नियुक्ति 


    17 अप्रैल 2025 को अभियोग की जांच के दौरान यह तथ्य प्रकाश में आया कि आरोपी लखविंदर ने पुलिस के पकड़े जाने के डर से नशीले पदार्थ चिट्टे को बेचकर अवैध रूप से संपत्ति अर्जित की। यह संपत्ति आरोपी मोहित उर्फ टोनी के रिहायशी मकान से बरामद की गई, जिसमें विभिन्न स्थानों की भूमि के दस्तावेज, 6 वाहनों के कागजात व तीन वाहनों की चाबियां, 6 एटीएम कार्ड, 12 चेक बुक, 10 बैंक पासबुक, 10 लाख रुपए की दो जीवन बीमा पॉलिसियां और दो वरना कार शामिल हैं। 

    अब तक इस मामले की तफ्तीश के दौरान करीब 3 करोड़ रुपए की चल व अचल संपत्तियों को नियमानुसार जब्त किया गया है। एसपी अशोक रतन ने कहा कि इस मामले में नियमानुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। नशा तस्करों को बक्शा नहीं जाएगा।


    हिमाचल से जुड़ी हर बड़ी खबर पाएं अपने फोन पर, जुड़िए हमारे WhatsApp ग्रुप के साथ 



    डाडासीबा : पुलिस के साथ मारपीट, सरकारी संपत्ति को भी नुकसान, क्रॉस केस



    नूरपुर : आम के पेड़ से फल झड़ने की समस्या से परेशान तो करें ऐसा 



    बिलासपुर : व्यवस्था से हारे वीरता के लिए सेना मेडल से नवाजे सेवानिवृत्त कैप्टन कृष्ण चंद शर्मा 



Himachal Latest

Live video

Jobs/Career

Trending News

  • Crime

  • Accident

  • Politics

  • Education

  • Exam

  • Weather