चंबा में सुबह-सवेरे डोली धरती, महसूस किए गए भूकंप के झटके
ewn24news choice of himachal 20 Mar,2023 1:19 pm
डर के मारे घर से बाहर की ओर भागे लोग
चंबा। हिमाचल प्रदेश के चंबा जिला में सोमवार सुबह धरती डोली और भूकंप के झटके महसूस किए गए। सोमवार सुबह करीब 8 बजकर 8 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। झटके जोरदार थे इसलिए कुछ लोग डर के मारे घर से बाहर की ओर भागे।
हालांकि, भूकंप के कारण जिला चंबा में किसी तरह के जानमाल का नुकसान होने का समाचार नहीं है। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4 के आसपास रही। इसका केंद्र पड़ोसी राज्य जम्मू-कश्मीर था।
गौर हो कि चंबा जिला भूकंप की दृष्टि से बेहद संवेदनशील माना जाता है और इसे जोन 5 में शामिल किया गया है, जिसका मतलब यह है कि चंबा में कभी भी कोई जोरदार भूकंप का झटका तबाही मचा सकता है। चंबा में हर वर्ष कई बार भूकंप महसूस किया जाता है। बीते माह की 20 तारीख को भी जिला चंबा में भूकंप आया था, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3 से 4 के बीच मापी गई थी।