शिमला। हिमाचल में आंगनबाड़ी वर्कर, आशा वर्कर, मल्टी टास्क वर्कर, एसएमसी शिक्षक, चौकीदार आदि के मानदेय और दिहाड़ीदार की दिहाड़ी में बढ़ोतरी की है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बजट भाषण में इसकी घोषणा की है।
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने दिहाड़ी 25 रुपए बढ़ाने का ऐलान किया है। अब प्रतिदिन 425 रुपए दिहाड़ी मिलेगी। वहीं, आउटसोर्स कर्मियों को 12750 रुपए वेतन मिलेगा। मुख्यमंत्री ने यह भी आश्वस्त किया कि आने वाले समय में आउटसोर्स भर्ती को धीरे-धीरे कम किया जाएगा।
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आंगनबाड़ी के मानदेय में 500, मिनी आंगनबाड़ी वर्कर के मानदेय में 300 रुपए बढ़ोतरी का ऐलान किया है। अब इस बढ़ोतरी के साथ आंगनबाड़ी वर्कर को 10500 रुपए और मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को 7400 रुपए मानदेय मिलेगा।
इसके अलावा आंगनबाड़ी सहायक को 300 रुपए बढ़ोतरी के साथ 5800 और आशा वर्कर को 300 रुपए बढ़ोतरी के साथ 5800 रुपए मानदेय मिलेगा। सिलाई अध्यापिकाओं के मानदेय में 500, मिड डे मील वर्कर के मानदेय में भी 500 रुपए की बढ़ोतरी की है।
मिड डे मील को अब 5000 हजार मानदेय मिलेगा। शिक्षा विभाग के वाटर कैरियर के 500 रुपए में बढ़ोतरी की गई है। जल रक्षक का मानदेय 300 रुपए बढ़ाने का ऐलान किया है।
जल शक्ति विभाग और पीडब्ल्यूडी के मल्टी टास्क वर्कर के मानदेय में 500-500 रुपए की बढ़ोतरी की है। पैरा फिटर, पंप ऑपरेटर का मानदेय 300-300 रुपए बढ़ा है।
पंचायत चौकीदार और राजस्व चौकीदार के मानदेय में 500-500 रुपए की बढ़ोतरी की गई है। लंबरदार का मानदेय 300, एसएमसी शिक्षक के मानदेय में 500-500 रुपए बढ़ोतरी की है। आईटी टीचर का 500 एसपीओ का 300 रुपए मानदेय बढ़ा ।