शिमला। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बजट भाषण में युवाओं को रोजगार के लिए नई स्टार्टअप योजना शुरू करने का ऐलान किया है।
इस योजना के तहत गैर जनजातीय क्षेत्रों में होम स्टे और होटल खोलने के लिए लोन पर 4 फीसदी ब्याज सरकार अदा करेगी। वहीं, जनजातीय क्षेत्रों में 5 फीसदी ब्याज सरकार देगी।
यानी किसी युवा ने होम स्टे और होटल खोलने के लिए बैंक से लोन लिया होगा और ब्याज 9 फीसदी होगा। ऐसे में जनजातीय क्षेत्रों में 9 फीसदी में 5 और गैर जनजातीय क्षेत्रों में 9 फीसदी में 4 फीसदी ब्याज सरकार अदा करेगी।
वहीं, फूड वैन में 30 फीसदी सब्सिडी दी जाएगी। योजना पर 50 करोड़ व्यव करने प्रस्तावित हैं। कांगड़ा एयरपोर्ट के लिए 2025-26 में 3 हजार करोड़ रुपए प्रस्तावित किए हैं। बल्ह एयरपोर्ट का मामला एयरपोर्ट अथॉरिटी के समक्ष उठाया जाएगा।
वहीं मनरेगा मजदूरों की दिहाड़ी 20 रुपए बढ़ाने का ऐलान किया है। अब 320 रुपए दिहाड़ी मिलेगी।