शिमला। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बजट भाषण में जनप्रतिनिधियों के मानदेय में बढ़ोतरी की घोषणा की है। जिला परिषद पंचायत समिति व पंचायत प्रतिनिधियों का मानदेय बढ़ाया गया है।
जिला परिषद के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सदस्यों के मानदेय में 1 हजार रुपए की बढ़ोतरी, पंचायत समिति अध्यक्ष, उपाध्यक्ष के मानदेय में 600 रुपए की बढ़ोतरी और सदस्य के मानदेय में 300 रुपए की बढ़ोतरी हुई है।
जिला परिषद चेयरमैन को अब 25000, वाइस चेयरमैन को 19000 व सदस्य को 8300 रुपए मासिक मानदेय मिलेगा।
बीडीसी चेयरमैन को 12000 रुपए, वाइस चेयरमैन को 9000 रुपए मासिक मानदेय मिलेगा।
पंचायत प्रधान और उप प्रधान के मानदेय में 300-300 रुपए बढ़ोतरी की गई है। पंचायत सदस्यों के मानदेय में भी 300 रुपए बढ़ोतरी की गई है।
वहीं,मनरेगा मजदूरों की दिहाड़ी 20 रुपए बढ़ाने का ऐलान किया है। अब 320 रुपए दिहाड़ी मिलेगी।