शिमला। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बजट भाषण में गाय और भैंस के दूध का न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाने का ऐलान किया है।
गाय के दूध का न्यूनतम समर्थन मूल्य 45 रुपए बढ़ाकर 51 रुपए और भैंस के दूध का 55 से 61 रुपए करने की घोषणा की है।
साथ ही दो किलोमीटर से अधिक दूरी पर पंजीकृत कलेक्शन सेंटर होने पर दो रुपए ट्रांसपोर्ट सब्सिडी दी जाएगी। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बजट भाषण में कहा कि पिछली बार गाय और भैंस के न्यूनतम समर्थन मूल्य में 13 रुपए बढ़ोतरी की थी। इस बार 8 रुपए तक बढ़ोतरी की है।
उन्होंने ऐलान किया कि पंजीकृत दूध सोसाइटी को दूध पर दी जाने वाली सब्सिडी में डेढ़ रुपए से 3 रुपए बढ़ोतरी की जाएगी।
इसके अलावा मसालों को लेकर हमीरपुर में स्पाइस पार्क स्थापित करने की घोषणा की। प्राकृतिक रूप से उगाई कच्ची हल्दी के न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) को 90 रुपए प्रति किलो करने की भी घोषणा की है।