अमरप्रीत सिंह/सोलन। सोलन में स्थित सेंट ल्यूक्स स्कूल में खराब मौसम के बीच बीती देर रात बड़ा हादसा हुआ है। स्कूल में आसमानी बिजली गिरी जिसके कारण स्कूल बिल्डिंग की कई खिड़कियों के शीशे टूट गए। यह आसमानी बिजली स्कूल परिसर के अंदर एक पेड़ पर गिरी।
आसमानी बिजली रात को 1:58 पर गिरी। अगर यह दिन के समय गिरती तो एक बड़ा बहुत बड़ा हादसा हो सकता था और किसी की जान भी जा सकती थी। घटना के बाद स्कूल प्रशासन और स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई।
हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है लेकिन स्कूल बिल्डिंग को काफी नुकसान पहुंचा है। स्कूल प्रशासन ने घटना की जांच शुरू कर दी है और आवश्यक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।
सेंट ल्यूक्स स्कूल के मैनेजर पी सहाय राज ने जानकारी देते हुए बताया कि देर रात को एक बजकर आठवन मिनट पर धमाके की आवाज हुई और सुबह स्कूल की सिक्योरिटी ने उन्हें अवगत करवाया कि स्कूल परिसर में आसमानी बिजली गिरने की वजह से बिल्डिंग को काफी नुकसान पहुंचा है।