मंडी। जिला पुलिस मंडी ने पुलिस थाना सुंदरनगर के तहत दो लोगों को चिट्टे के साथ पकड़ा है। जानकारी के अनुसार, शनिवार 20 सितंबर, 2025 पुलिस थाना सुंदरनगर के अंतर्गत गश्त के दौरान दो लोगों के पास से 11.3 ग्राम चिट्टा बरामद किया है।
आरोपियों की पहचान रमन पुत्र हेम राज निवासी तहसील पधर जिला मंडी तथा विनोद कुमार पुत्र सुन्दर लाल निवासी तहसील पधर जिला मंडी के रूप में हुई है।
आरोपियों के विरुद्ध पुलिस थाना सुंदरनगर में ND&PS एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया जाकर आरोपियों को नियमानुसार गिरफ्तार कर लिया गया है, जिन्हे कल माननीय न्यायालय में प्रस्तुत करवाया जाएगा। अभियोग में आगामी अन्वेषण जारी है।