सोलन। जिला सोलन पुलिस द्वारा नशा तस्करी के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत कार्यवाही लगातार जारी है। इसी क्रम में कुनिहार क्षेत्र के कुख्यात नशा तस्कर धनीराम उर्फ गलू (72 वर्ष) निवासी गांव जाडली, तहसील व जिला सोलन को भारी मात्रा में अफीम व चरस के साथ गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार आरोपी धनी राम उर्फ़ गलू को 19 सितंबर, 2025 को माननीय नयायालय में पेश किया गया जहां से उसका पांच दिन का पुलिस हिरासत रिमांड हासिल करके पूछताछ की जा रही है।
कुख्यात नशा तस्कर धनी राम उर्फ़ गलू काफी वर्षों से कुनिहार ,सुबाथू व अर्की दरलाघात क्षेत्र में नशा तस्करी में सक्रीय है जो उक्त क्षेत्र में रहने वाले लोगों को नशे के सामान की सप्लाई कर रहा है तथा पक्के ग्राहक बनाकर सुनयोजित तरीके से नशे की तस्करी अंजाम दे रहा है। ये हाल ही में सायर मेले के दौरान पुलिस की व्यस्तता के चलते यह तस्कर काफी सक्रीय हो गया था।
इस सन्दर्भ में पुलिस को गुप्त सूत्रों से सुचना मिली थी कि उक्त कुख्यात तस्कर धनीराम ने अपने रिहायशी मकान में नशे के सामान को बहुत बड़ी मात्रा में क्षेत्र के लोगों को सप्लाई करने के लिए रखा हुआ है जो वह उसे क्षेत्र लोगों व युवाओं को बेचने की फ़िराक में है। इस सूचना पर तवरित कार्यवाही करते हुए उक्त स्थान पर रेड करने के लिए पुलिस की 16 सदसीय टीम तैयार की गई तथा सर्च वारंट हासिल करके स्वतंत्र गवाहों सहित तड़के धनीराम के रिहायशी मकान और दीपक भोजनालय/होमस्टे में दबिश देकर तलाशी ली गई।
तलाशी के दौरान उसके रिहायशी मकान से भारी मात्र में मादक पदार्थ अफीम व चरस बरामद की गई जिसे मौके पर तोला गया जो बरामद मादक पदार्थ में से 1.624 किलोग्राम अफीम व 1.622 किलोग्राम चरस पाई गई जिसे कब्जा पुलिस में लिया गया। उक्त कुख्यात तस्कर ने शातिर तरीके से उक्त नशा के सामान को छुपाने के लिए मकान के अन्दर लकड़ी के पेनलिंग के अन्दर, कीचन के कपबोर्ड में व सोफे के अन्दर बॉक्स टाइप में गुप्त स्थान बनाये गए थे जिसके ऊपर भगवान की फोटो लगाई गई थी ताकि इस बार में किसी को पता न चले।
जब उक्त पेनलिंग को उखाड़ा गया तो उसमें यह मादक पदार्थ छुपाया हुआ बरामद हुआ। तलाशी के दौरान मौका से 02 तराजू जो उसने मादक पदार्थ को तोलने के लिए रखी हुई थी को भी जब्त करके कब्जा पुलिस में लिया गया। जिस पर पुलिस थाना कुनिहार में मादक पदार्थ अधिनियम की धारा 18,20 ND&PS Act के तहत मामला दर्ज किया गया।
इस अभियोग के अन्वेषण के दौरान आरोपी धनी राम को इस प्रकार अफीम व चरस रखने के जुर्म में गिरफ्तार किया गया है। अब तक की जांच से पाया जा रहा है कि यह आरोपी काफी वर्षों से मादक पदार्थ की तस्करी में संलिप्त है तथा जो काफी समय से नशा तस्करी के कारोबार की वजह से पुलिस के रडार पर था जिस पर पुलिस द्वारा लगातार नजर रखी जा रहीं थी।
जांच के दौरान यह भी पाया गया कि उक्त आरोपी पहले भी इस प्रकार की आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहा है जिसके विरुद्ध 04 आपराधिक मामले दर्ज है। इनमें 02 मामले मादक पदार्थ अधिनियम के है, जिनमें एक मामला पुलिस थाना अर्की में जिसमे 108.05 ग्राम चरस तथा दूसरा मामला पुलिस थाना धर्मपुर में दर्ज किया गया था।
इसमें 82 ग्राम अफीम व 736 ग्राम चरस बरामद की गई थी। इसके अतिरिक्त 02 मामले भारतीय दंड संहिता की धाराओं के तहत भी इस आरोपी के विरुद्ध दर्ज होने पाए गए हैं, जिनमें एक मामला पुलिस थाना अर्की में धारा 498A IPC से सम्बंधित पंजीकृत पाया गया तथा दूसरा मामला पुलिस थाना धर्मपुर में महिला से छेड़छाड़ से सम्बंधित दर्ज हुआ है ।
यह आरोपी काफी समय से नशे के कारोबार में संलिप्त है व नशा तस्करी का कुख्यात आदतन अपराधी है I प्रथम दृष्टया पाया जा रहा है कि उक्त आरोपी धनी राम उर्फ़ गलू ने नशा के कारोबार से काफी सम्पति अर्जित कर रखी है जो हर एक पहलु को मध्यनजर रखते हुए आरोपी के विरुध जाँच की जा रही है I मामले में जाँच जारी है I