ऋषि महाजन/नूरपुर। राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गंगथ में इस वर्ष एक सराहनीय पहल की शुरुआत हुई है। विद्यालय की प्रधानाचार्य विनय महाजन और पूरे स्टाफ ने मिलकर नए दाखिला लेने वाले छात्रों का अभिनंदन करते हुए उन्हें अपनी जेब से खरीदे हुए लेदर शूज भेंट किए।
प्रधानाचार्य ने बताया कि यह परंपरा अब हर साल जारी रहेगी। इस बार जितने भी बच्चे पहली बार इस विद्यालय में दाखिल हुए हैं उन्हें लेदर शूज़ उपलब्ध करवाए गए हैं। साथ ही घोषणा की गई कि आगामी वर्षों में भी नए प्रवेश लेने वाले सभी बच्चों को यही सुविधा दी जाएगी।
विद्यालय प्रबंधन का मानना है कि इस पहल से बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ेगा और वे शिक्षा के साथ-साथ अनुशासन और एकरूपता की भावना से भी जुड़ेंगे। स्टाफ द्वारा उठाया गया यह कदम अभिभावकों को भी आर्थिक रूप से राहत देगा।
गांव और आसपास के लोगों ने भी इस पहल का स्वागत किया और अध्यापकों की सराहना की। यह प्रयास शिक्षा जगत में प्रेरणा का स्रोत बन सकता है।